बच्चों के कोरोना वैक्सीनेशन (children's vaccine) के मुद्दे पर केन्द्र सरकार के कोविड टास्क फोर्स (covid task force) के अध्यक्ष डॉ एनके अरोड़ा (Dr NK Arora) ने बड़ी बात कही है. डॉ अरोड़ा ने NDTV से कहा कि देश में अधिक जोखिम वाले बच्चों के लिए टीकाकरण (Vaccination) दिसंबर में शुरू होगा. ऐसे बच्चों की संख्या 10 से 15 फीसदी के आसपास है. इनके टीकाकरण के बाद अगले तीन महीने में स्वस्थ्य बच्चों का वैक्सीनेशन किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Omicron scare: द. अफ्रीका से चंडीगढ़ लौटा शख्स, पत्नी और नौकर कोरोना संक्रमित
डॉ. अरोड़ा के मुताबिक Zydus-Cadilla की ZyCoV-D वैक्सीन और सीरम इंस्टीट्यूट की Covaxin के ट्रायल के फाइनल नतीजों का इंतजार कर रहे हैं. ये कोशिश भी की जा रही है कि ZyCoV-D वैक्सीन की संख्या तीन से दो खुराक तक की जा सके.
स्कूल के मुद्दे पर डॉ अरोड़ा ने कहा कि मैं पूरे देश से अनुरोध करता हूं कि राज्य सरकारें और निजी सेक्टर के स्कूल हैं उन्हें खोल देना चाहिए. इसके अलावा पैरेंट्स को भी बच्चों को स्कूल भेजना चाहिए क्योंकि हमारे पास प्रतिरक्षित वयस्कों का एक अच्छा समूह है और विशेष प्रयास किए गए हैं कि सभी स्कूलों और कर्मचारियों को वैक्सीनेट किया जाए.