तीसरी लहर (Third Wave) के मद्देनजर कोरोना वायरस (Covid 19) की वजह से दुनिया के कई देशों में हालात बेकाबू होते जा रहे हैं. कोरोना के मामले रूस में भी बेतहाशा बढ़ रहे हैं. रूस (Russia Covid) में लगातार चौथे दिन रविवार को भी कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 800 से ज्यादा रही.
Mumbai Local: पटरी पर लौटी मुंबई लोकल ट्रेन, बिना कोरोना वैक्सीन No Entry!
अधिकारियों के मुताबिक, 24 घंटे में 22144 नए संक्रमित मरीज मिले हैं. जबकि, 816 लोगों की मौत हो गई. इन मौतों का सिलसिला गुरूवार से 800 के ऊपर बना है. अधिकारियों का कहना है कि, कोरोना के डेल्टा वेरिएंट (Delta Variant) की वजह से यहां केस तेजी से बढ़ रहे हैं.
देश में जून की शुरूआत में एक दिन में करीब 9,000 नये मामले आ रहे थे, जो जुलाई के बीच तक बढ़कर 25,000 प्रतिदिन पर पहुंच गए.