Akhilesh Yadav's wife & daughter corona positive: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी और बेटी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. खुद डिंपल यादव (Dimple Yadav) ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी और बताया कि पूरी तरह से वैक्सीनेटेड हैं यानि कि उन्होंने वैक्सीन की दोनों डोज ली हुई है.
डिंपल यादव ने ट्वीट कर लिखा- 'मैंने कोविड टेस्ट कराया जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव है. मैं पूरी तरह से वैक्सीनेटेड हूं और कोई भी लक्षण अभी दिखाई नहीं दे रहा. अपनी और दूसरों की सुरक्षा की दृष्टि से मैंने खुद को अलग कर लिया है. हाल फिलहाल मुझसे मिलने वाले सभी लोगों से अनुरोध है कि वे अपना टेस्ट जल्द कराएं.'
फिलहाल अखिलेश यादव के घर पर मौजूद सभी सदस्यों की कोरोना जांच की जा रही है. आपको बता दें कि अखिलेश यादव पूरे यूपी में चुनावी यात्रा निकाल रहे हैं.
ये भी पढ़ें| Omicron की चिंता के बीच राहुल गांधी का सरकार से सवाल, पूछा- जनता को कब मिलेगी बूस्टर डोज?