पिछले दिनों गुजरात के अहमदाबाद में जहां कोरोना ने कोहराम मचा रखा था, वहीं फिलहाल राहत दिख रही है. सिविल अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट जे.वी. मोदी के मुताबिक सोमवार को अस्पताल के मेडिसिटी कैम्पस में 245 मरीज भर्ती किए गए थे, जबकि 2 मई को 400 मरीज भर्ती हुए थे. उन्होंने कहा कि 3 अप्रैल से 6 मई के बीच अस्पताल के बाहर एम्बुलेंस की लाइनें लगी रहती थीं. 50 से 60 मरीज एम्बुलेंस में इंतजार कर रहे होते थे. मेडिकल सुपरिटेंडेंट ने कहा कि फिलहाल अस्पताल में 20 फीसदी ऑक्सीजन बेड खाली हैं. मेडिकल सुपरिटेंडेंट जे.वी. मोदी ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में भर्ती होने वाले मरीजों की तादाद में 20 से 25 फीसदी की कमी आई है.