Gujarat Deputy CM Nitin Patel: गुजरात के उप मुख्यमंत्री और BJP नेता नितिन पटेल ने विवादित बयान दिया है. BJP के वरिष्ठ नेता ने कहा कि संविधान (Constitution), धर्मनिरपेक्षता (Secularism) और कानून की बात तब तक चलेगी जब तक हिंदू बहुसंख्यक (Hindu majority) हैं. उन्होंने कहा कि हिंदू समुदाय के अल्पसंख्यक (Minority) हो जाने के बाद कुछ भी नहीं बचेगा. विश्व हिंदू परिषद के एक कार्यक्रम में नितिन पटेल ने कहा कि मेरे शब्द लिख लीजिए, अगर हिन्दुओं की संख्या कम हुई तो उस दिन ना कोई कोर्ट कचहरी होगी, ना कोई कानून होगा, कोई लोकशाही नहीं, कोई संविधान नहीं रहेगा. सब हवा में दफना दिया जाएगा.
गुजरात के डिप्टी CM नितिन पटेल ने आगे कहा कि मैं सभी के बारे में बात नहीं कर रहा हूं. मुझे स्पष्ट भी करना चाहिए. लाखों मुसलमान देशभक्त है, लाखों ईसाई देशभक्त हैं. गुजरात पुलिस बल में हजारों मुसलमान हैं. वे सभी देशभक्त हैं.
यह भी पढ़ें: UP Election से पहले एक साथ नजर आए ओवैसी, राजभर और चंद्रशेखर- सूबे का सियासी पारा चढ़ा