कौन बनेगा करोड़पति 13 (KauBanegCrorepati) शो के दौरान कंटेस्टेंट शो के होस्ट और दिग्गज कलाकार अमिताभ बच्चन के साथ कभी अपना सुख दुख बांटते नजर आते है तो कभी उनके साथ फलर्ट और मजाक करते. लेकिन हाल ही में शो के एक कंटेस्टेंट ने बिग बी के सूट का ही मजाक बना दिया.
केबीसी के नए प्रोमों में कंटेस्टेंट प्रांशु ने अमिताभ के कपड़े देख कर कहते हैं, 'सर आपके जैसा सूट मेरे पास भी है. लेकिन उसमें यह पॉकेट स्क्वेयर नहीं है. यह मुझे बहुत बेकार लगता है. बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगता. ये अक्सर शादी वगैरह में पहना जाता है सर. यह सुनकर अमिताभ हंसते हुए प्रांशू की तरफ देख कर कहते हैं, 'जब यह खेल खत्म होगा तो इसे उतारकर हम आपको दे देंगे.'
शो के इस प्रोमो और बिग बी के अंदाज को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. अमिताभ ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर ये वीडियो शेयर किया है. जिस पर लोग खूब लाइक और कमेंट कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें :Sanak: जानें विद्युत जामवाल की फिल्म 'सनक' किस OTT प्लैटफॉर्म पर होगी रिलीज? रिलीज डेट का ऐलान जल्द