बॉलीवुड एक्टर विद्युत जामवाल (Vidyut Jammwal) की फिल्म 'सनक – होप अंडर सीज' (Sanak) सिनेमाघरों में नहीं बल्कि OTT प्लैटफॉर्म पर रिलीज होगी. एक्टर ने बुधवार को सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी. अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए उन्होंने बताया कि उनकी फिल्म ‘सनक’ डिज्नी+ हॉटस्टार मल्टीप्लेक्स (Disney Plus Hotstar Multiplex) पर रिलीज होगी.
विद्युत जामवाल, चंदन रॉय सान्याल, नेहा धूपिया और रुक्मिणी मैत्रा स्टारर 'सनक – होप अंडर सीज' विपुल अमृतलाल शाह प्रोडक्शन की फ़िल्म है जो कनिष्क वर्मा द्वारा निर्देशित है. जल्द ही फिल्म की रिलीज डेट का भी ऐलान किया जाएगा.
ये भी पढ़ें : Hina Khan ने शेयर किया अपने गाने 'मैं भी बर्बाद' का वीडियो, नजर आया बिंदास अंदाज