क्लाइमेट चेंज (Climate Change) एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग (Greta Thunberg) ने पर्यावरण के मुद्दे पर दुनिया के तमाम नेताओं और सरकारों को घेरा और उनके वादों को याद दिलाया. मिलान में हुए यूथ फॉर क्लाइमेट कॉन्फ्रेंस में ग्रेटा ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden), ब्रिटिश प्रधानमंत्री बॉरिस जॉनसन (boris johnson) और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों का मज़ाक उड़ाया.
Ecuador: इक्वाडोर की जेल में हिंसक झड़प, 24 कैदियों की मौत और 48 घायल
उन्होंने अपनी स्पीच में इन तीनों नेताओं के बयानों का ज़िक्र करते हुए कहा कि, हमें धीरे-धीरे अपनी इकॉनोमी को बदलना होगा, इसके लिए कोई प्लान बी नहीं है. ग्रेटा ने कहा कि कोई भी प्लान ब्ला..ब्ला...ब्ला (blah blah blah speech)नहीं होता है.
इसके अलावा वो बोरिस जॉनसन के ग्रीन इकॉनोमी के नारे पर तंज कसते हुए बोलीं कि,
क्लाइमेट चेंज का मसला किसी राजनीतिक एजेंडे के लिए नहीं है, बिल्ड बैक बैटर...ब्ला..ब्ला...ब्ला.. या ग्रीन इकॉनोमी ब्ला..ब्ला..ब्ला..’. उन्होंने कहा कि नेता सिर्फ अपनी बातें कहते हैं, लेकिन उनके पास कोई एक्शन प्लान नहीं है.