सोमवार को नीतीश कुमार ने बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. शपथ लेने के बाद लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान ने नीतीश पर तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी को नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाने के लिए बधाई. चिराग ने ट्वीट कर लिखा- आदरणीय नीतीश कुमार जी को फिर से मुख्यमंत्री बनने की बधाई. आशा करता हूं सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी और आप एनडीए के ही मुख्यमंत्री बने रहेंगे.
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले चिराग ने नीतीश के खिलाफ जाकर एनडीए से नाता तोड़ लिया था, और अकेले ही चुनावी रण में उतरी थी. पर चिराग का निशाना पूरे चुनाव में साफ नजर आया. लोजपा ने खासतौर से JDU को निशाना बनाया और उसके खिलाफ सभी सीटों पर उम्मीदवार उतारे, जबकि भाजपा की मदद का खुला ऐलान किया. इसका नतीजों पर साफ असर दिखा, नीतीश की जदयू अब तीसरे नंबर की पार्टी बन गई है.