किसान आंदोलन को लेकर केंद्रीय मंत्री और महाराष्ट्र की जालना लोकसभा सीट से सांसद रावसाहेब दानवे ने एक अजीब दावा किया है. उन्होंने कहा कि कृषि कानून में बदलाव की मांग को लेकर देश में चल रहे किसान आंदोलन के पीछे पाकिस्तान और चीन का हाथ है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि CAA और NRC को लेकर पहले मुसलमानों को गुमराह किया गया, लेकिन वो सफल नहीं हो पाए. बता दें इससे पहले हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल भी ऐसा ही दवा कर चुके हैं. दलाल ने कहा था कि किसानों की आड़ में चीन और पाकिस्तान हमारे देश में अस्थिरता लाना चाहते हैं.