बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'बेल बॉटम' (Bell Bottom) को लेकर सुर्खियों में हैं. 'बेल बॉटम' के बाद अक्षय ने एक बार फिर से जैकी भगनानी (Jackky Bhagnani) से हाथ मिलाया है. पूजा एंटरटेनमेंट ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है.
तस्वीर में अक्षय फ्लाइट में चढ़ते नजर आ रहे हैं और पीछे जैकी भगनानी से हाथ मिला रहे हैं. साथ ही कैप्शन में लिखा- 'अक्षय कुमार और पूजा एंटरटेनमेंट ने बेल बॉटम के बाद एक बार फिर अगले प्रॉजेक्ट के लिए हाथ मिलाया है.'
पूजा एंटरटेनमेंट के इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए जैकी भगनानी लिखा, 'इस नई जर्नी के लिए बेहद एक्साइटेड हूं! हमेशा हम पर विश्वास करने और सपॉर्ट करने के लिए थैंक्यू सो मच अक्षय कुमार सर.' खबरों की माने तो यह एक बिग बजट एक्शन फिल्म होगी, जो जल्द ही फ्लोर पर आएगी.
ये भी पढ़ें: The Kapil Sharma Show: अक्षय कुमार के बाद अब अजय देवगन पहुंचे कपिल के शो पर, सामने आई तस्वीर