केंद्र सरकार (Central government) ने मंगलवार को ऐलान किया कि एक अप्रैल (APRIL) से देश में 45 साल के ऊपर सभी व्यक्ति जिन्हें कोई बीमारी है या नहीं, सबको कोरोना का टीका ( corona vaccine) लगाया जाएगा. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि देश में पर्याप्त मात्रा में कोरोना की वैक्सीन उपलब्ध है और उसकी चिंता करने की जरूरत नहीं है.
जावड़ेकर के मुताबिक देश में कोरोना वैक्सीनेशन का काम जोरों पर है और अब तक 4,85,00,000 लोगों को कोरोना वैक्सीन के डोज़ लगे हैं, जबकि 80,00,000 लोगों को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज़ भी दी जा चुकी है. जावड़ेकर ने बताया कि पिछले 24 घंटों में रिकॉर्ड 32,54,000 वैक्सीन के डोज़ दिए गए हैं.