10 तस्वीरों में देखें हादसे की विभीषिका...
चीफ़ डिफेंस ऑफ स्टाफ़ जनरल बिपिन रावत का हेलिकॉप्टर तमिलनाडु के कुन्नूर में बुधवार दोपहर को भयंकर हादसे का शिकार हो गया. इस दौरान, घटनास्थल से कई शवों को रेस्क्यू किया गया. आइए 10 तस्वीरों के जरिए जान लेते हैं इस खौफनाक हवाई हादसे की विभीषिका को.
(((पहली तस्वीर---हेलिकॉप्टर की)))
ये उसी हेलिकॉप्टर की तस्वीर है जिसमें सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी मौजूद थीं. हादसे में ये बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और इसके परखच्चे उड़ गए.
(((दूसरी तस्वीर---लॉन्ग शॉट)))
तमिलनाडु के कुन्नूर स्थित बागानों में ये हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ. बताया जा रहा है कि खराब मौसम की वजह से ये हादसा हुआ. इसके बाद वायु सेना ने इस हादसे की जांच के भी आदेश दे दिए हैं
((तीसरी तस्वीर---रेस्क्यू ऑपरेशन शॉट))
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग भी राहत बचाव कार्य में प्रशासन की टीमों का पूरा सहयोग करते देखे गए. लोगों ने आग बुझाने से लेकर शवों को एंबुलेंस ले जाने तक में भरपूर साथ दिया.
(((चौथी तस्वीर--- पेड़ों का टूटना)))
हादसे की गंभीरता को इसी तस्वीर से समझा जा सकता है कि पास के पेड़ क्रैश हेलिकॉप्टर की जद में आ गए. ये टूटे बिखरे पेड़ों से इस घटना की विभीषिका अनुभव की जा सकती है.
(((पांचवीं तस्वीर---आग, धुआं)))
हेलिकॉप्टर क्रैश में धधकती आग और धुआं ये बताने के लिए काफी है कि ये हादसा काफी भयानक और दर्दभरा है. सेना को भी रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान काफी जद्दोजहद करनी पड़ी.
(((छठी तस्वीर---स्ट्रेचर पर ले जाते हुए)))
ये क्रैश इतना भयंकर था कि हेलिकॉप्टर में मौजूद लोगों को स्ट्रैचर की मदद से अस्पताल ले जाया गया. इस दौरान, ज्यादातर शव को कपड़े से लपेट कर ले जाते हुए देखा गया.