अमेरिकी रैपर कार्डी बी का एक वीडियो हिंदी गाने सुनने वालों के बीच हलचल मचा रहा है. उन्होंने ये गाना सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. कार्डी बी ने सोमवार को इससे जुड़े पोस्ट के कैप्शन में लिखा है कि वो बड़ी घोषणा करने वाली हैं. जिसके बाद उन्होंने बताया कि अगले हफ्ते उनका लेटेस्ट सिंगल आने वाला है. पोस्ट को लेकर हलचल इसलिए मच गई क्योंकि इसके बैकग्राउंड में हिंदी गाना बज रहा है. गाने के बोल हैं 'कलियों का चमन जब खिलता है'. अटकलें ये लगाई जा रही हैं कि क्या कार्डी हिंदी गाने सुन रही हैं या उनके सिंगल का इस गाने से कोई लेना-देना है.