Salman Khan's Antim-The Final Truth: सलमान खान की फिल्म 'अंतिम: द फाइनल ट्रुथ' के नए सॉन्ग विघ्नहर्ता ने रिलीज होते ही धूम मचा दी है. गणेश उत्सव के मौके पर रिलीज हुआ ये गाना और इसका म्यूजिक फैंस को काफी पसंद आया. अब इस गाने का BTS वीडियो रिलीज किया गया है. मेकिंग वीडियो में एक बहुत ही एनर्जेटिक सेट-अप दिखाया गया है.
वीडियो में फिल्म में एक पुलिस वाले की भूमिका निभा रहे सलमान खान की धुंआधार एंट्री दिखाई गयी है. वरुण ने हमेशा की तरह इस गाने में अपनी एनर्जी से जान भर दी है और आयुष हर डांस स्टेप और एटीट्यूड पर उनके साथ कदम से कदम मिला रहे हैं. आयुष ने बताया कि हाथ में चोट लगे होने के बावजूद भी उन्होंने कैसे इस गाने पर परफॉर्म किया.
ये भी पढ़ें: Rashmi Rocket: तापसी पन्नू की ये स्पोर्ट्स ड्रामा OTT पर होगी रिलीज, जानिए कब और कहां आएगी फिल्म?