Rashmi Rocket on OTT: बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) की फिल्म 'रश्मि रॉकेट' थियेटर में नहीं बल्कि ओटीटी प्लैटफॉर्म पर रिलीज होगी. तापसी पन्नू स्टारर ये फिल्म दशहरे के मौके पर आएगी. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ ये जानकारी शेयर की. तापसी ने फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए इंस्टाग्राम पर बताया कि उनकी ये फिल्म ओटीटी प्लैटफॉर्म zee5 पर दशहरे के मौके पर 15 अक्टूबर को रिलीज होगी.
आकर्ष खुराना द्वारा निर्देशित फिल्म 'रश्मि रॉकेट' गुजरात के कच्छ की एक एथलीट की रियल लाइफ कहानी से प्रेरित बताई जा रही है. फिल्म में तापसी एक युवा एथलीट रश्मि के किरदार में हैं जो एक छोटे से गांव से आती हैं. इस फिल्म में तापसी एक नए अंदाज में नजर आने वाली हैं. हालांकि ये तापसी की तीसरी स्पोर्ट्स ड्रामा होगी. इससे पहले वो 2018 में सूरमा तो 2019 में सांड की आंख जैसी स्पोर्ट्स ड्रामा में भी नजर आ चुकी हैं.
ये भी पढ़ें : Mahesh Bhatt के जन्मदिन पर पूजा और आलिया ने की पार्टी, रणबीर कपूर भी आए नजर