ब्रिटेन की लेबर पार्टी (Labour Party) उत्तरी इंग्लैंड के उपचुनाव में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का विरोध कर वोट पाने की कोशिश कर रही है. लेबर पार्टी की प्रचार सामाग्री पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कंजरवेटिव पार्टी के नेता और ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) से हाथ मिलाते हुए तस्वीर छपी है. इसमें पीएम मोदी से बचकर रहने की बात लिखी गई है. लेबर पार्टी का कहना है कि अगर वहां के लोगों ने दूसरी पार्टी को वोट दिया तो ऐसी तस्वीर दिखने का रिस्क है.
इस प्रचार सामग्री के वायरल होते ही प्रवासी भारतीय समूहों ने ब्रिटेन की विपक्षी लेबर पार्टी को विभाजनकारी और भारत विरोधी करार दिया. भारतीय समुदाय के संगठन कन्जरवेटिव फ्रैंड्स ऑफ इंडिया (CFIN) ने पूछा- लेबर पार्टी के नेता सर कीर स्टार्मर क्या ये बता सकते हैं कि लेबर पार्टी का कोई प्रधानमंत्री या राजनेता दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के साथ कोई संबंध रखने से इनकार करेगा? क्या ब्रिटेन में भारतीय समुदाय के 15 लाख से ज्यादा सदस्यों के लिए आपका यही संदेश है.