ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव के 141 सीटों पर रुझान आ चुका है. ओवैसी के गढ़ में बीजेपी बड़ी जीत हासिल करती दिख रही है. दोपहर 12 बजे तक 150 सीटों वाली ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव में बीजेपी 88 सीटों पर आगे है. वहीं, 33 सीटों पर टीआरएस और 17 सीटों पर AIMIM आगे है. कांग्रेस सिर्फ एक सीट पर आगे है. दरअसल बीजेपी ने इस चुनाव के प्रचार में अपने टॉप नेताओं को झोंक दिया था इसलिए काफी रोचक माना जा रहा था. इस बार नगर निगम चुनाव में BJP ने 149 प्रत्याशियों को टिकट दिया. वहीं, टीआरएस ने सभी 150 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे. दूसरी तरफ, कांग्रेस 146 जबकि असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM के सिर्फ 51 उम्मीदवार ही चुनावी मैदान में थे.