पश्चिम बंगाल में बीजेपी सांसद सौमित्र खान ने एक चौंकाने वाला दावा किया है. सौमित्र खान ने कहा कि राज्यपाल कभी भी बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से बहुमत साबित करने के लिए कह सकते हैं. BJP सांसद के बयान के बाद से ही राजनीतिक गलियारों में खलबली मच गई है. इसके जवाब में TMC ने कहा कि भाजपा खेमे के नेताओं के मन में लोकतंत्र के लिए कोई सम्मान नहीं है. पिछले कई महीनों में राज्यपाल धनखड़ कई मुद्दों पर CM ममता बनर्जी के साथ उलझते रहे हैं. बनर्जी ने पहले भी धनखड़ पर राज्य में पैरलल एडमिनिस्ट्रेशन चलाने का आरोप लगाया था.