बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar CM Nitish Kumar) ने RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) पर बड़ा हमला किया है. CM नीतीश ने कहा कि लालू यादव चाहें तो मुझे गोली ही मरवा दें. वो वही कर भी सकते हैं. उससे अधिक उनसे कुछ नहीं होने वाला.
दरअसल, लालू यादव ने कहा था कि वो पटना नीतीश कुमार का विसर्जन करने आए हैं. लालू यादव ने कहा कि वो तारापुर और कुशेश्वरस्थान सीट पर होने वाले उपचुनाव में प्रचार करेंगे. साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राज्य में सत्तारूढ़ NDA गठबंधन का 'विसर्जन' को सुनिश्चित करेंगे. लालू यादव के इसी कमेंट पर अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने टिप्पणी की है.
आरजेडी मुखिया ने कहा था कि मैं अस्वस्थ था और हिरासत में था जिसके कारण मैं दो चुनावों में प्रचार नहीं कर पाया. हालांकि, अब उपचुनाव हो रहे हैं और लोगों के प्यार के कारण मैं वापस आने में कामयाब रहा हूं.