बिहार चुनाव के नतीजे आने के बाद सियासी जोड़तोड़ की कोशिशें शुरू हो गई हैं जिसमें छोटे दलों की भी अहम भूमिका है. इस बीच हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा यानी हम के अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने साफ किया है कि उन्हें दूसरे दलों के फोन आ रहे हैं लेकिन वे NDA का साथ नहीं छोड़ेंगे. बता दें कि मांझी को गुरुवार को ही उनकी पार्टी ने विधायक दल का नेता चुना है. जिसके बाद उन्होंने JDU चीफ नीतीश कुमार से मुलाकात कर उन्हें समर्थन देने का ऐलान किया. मांझी ने ये भी साफ किया है कि वे अब मंत्री नहीं बनना चाहते. उधर पार्टी प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा कि हमें कई दलों से ऑफर आ रहे हैं लेकिन हम हर कीमत पर NDA के ही साथ रहेंगे. बता दें कि इस विधानसभा चुनाव में जीतन राम मांझी की पार्टी को चार सीटें हासिल हुई हैं.