देश में ओमिक्रॉन (Omicron) के बढ़ते खतरे के बीच राहत की ख़बर सामने आई है. दरअसल, ICMR डिब्रूगढ़ ने एक टेस्ट किट तैयार की है जिसकी मदद से ओमिक्रॉन संक्रमित का पता महज दो घंटे में चल सकेगा. ये टेस्ट किट (test kit) डॉक्टर बिश्वज्योति बोरकाकोटी के नेतृत्व में ICMR के वैज्ञानिकों ने तैयार की है. अहम ये है कि तैयार की गई किट को वेरिएंट के विशेष सिंथेटिक जीन फ्रेगमेंट पर टेस्ट किया गया गया और इसका नतीजा सटीक रहा. मालूम हो कि फिलहाल ओमिक्रॉन वेरिएंट का पता लगाने के लिए की जाने वाली टारगेटेड सिक्वेंसिंग में 36 घंटे और टोटल जीनोम सिक्वेंसिंग में चार से पांच दिन लग रहे हैं जो ओमिक्रॉन के खिलाफ जारी लड़ाई को कमजोर कर रहे हैं.
ये भी देखें । Covid in Korea: दक्षिण कोरिया में कोरोना के मामलों में जबरदस्त इजाफा, बूस्टर खुराक की तैयारी