कोरोना वैक्सीन बना रही हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक ने एक बार फिर से डीसीजीआई के सामने आवेदन किया है. भारत बायोटेक अपनी कोरोना वैक्सीन 'कोवैक्सीन' को आपात स्थिति में इस्तेमाल के लिए मंजूरी चाह रहा है. इससे पहले पर्याप्त जानकारी न होने के कारण आवेदन रद्द हो गया था. भारत बायोटेक ने पहले और दूसरे चरण के डेटा के पेश किए थे इसके बाद वैक्सीन की सिफारिश करने वाले पैनल ने तीसरे चरण के आंकड़े मांगे थे. बता दें कि भारत बायोटेक देश में 26,000 से ज्यादा वॉलंटियर्स के साथ मिलकर वैक्सीन के तीसरे फेज का ट्रायल कर रहा है.