BCCI ने एलान किया कि कोरोना के चलते रद्द हुए डोमेस्टिक सीजन (domestic season) 2020-21 के लिए प्लेयर्स को मुआवजे के रूप में 50 फीसदी अतिरिक्त मैच फीस दी जाएगी. BCCI सेक्रेटरी जय शाह ने बताया कि ये मैच फीस उन्हीं प्लेयर्स को मिलेगी जिन्होंने 2019-20 के घरेलू सीजन में भाग लिया था. इसके साथ ही घरेलू क्रिकेटरों की मैच फीस में इजाफे की भी घोषणा की गई है, जिसकी जानकारी जय शाह (Jay Shah) ने ट्वीट करके दी.
ये भी देखें । IPL 2021: चोट के कारण चेन्नई के खिलाफ मैच से बाहर रहे रोहित शर्मा, जानें कब करेंगे मैदान पर वापसी?
डोमेस्टिक प्लेयर्स की नई फीस इस तरह है ...
सीनियर्स (40 प्लस मैच खेलने वाले) - 60 हजार रुपए प्रति दिन
अंडर 23 - 25 हजार रुपये प्रति दिन
अंडर 19 - 20 हजार रुपये प्रति दिन
BCCI का ये फैसला अंडर-16 से सीनियर लेवल तक के करीब 2,000 क्रिकेटरों को फायदा पहुंचाएगा.