भारत में बढ़ते कोरोना मामलों (Corona cases ) से बिगड़ते हालात के तहत अब अमेरिकी सरकार (Biden government) ने भी अपने देश में भारतीयों की यात्रा पर रोक (Ban) लगा दी है. व्हाइट हाउस ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर बताया कि 4 मई से भारतीयों की यूएस यात्रा पर रोक लगा दी गई है.अमेरिकी सरकार ने सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन की सिफारिश पर ये फैसला लिया है. White House Press Secretary Jen Psaki की ओर से जारी बयान में कहा गया कि भारत में कोरोना के कई तरह के वेरिएंट पाए जाने के बाद ये फैसला लिया गया है.
इसी बीच शुक्रवार को अमेरिका से आपात कोविड-19 राहत सामग्री की पहली खेप भी भारत पहुंच गई है. अमेरिकी वायुसेना के सबसे बड़े सामरिक विमानों में से एक सी-5एम सुपर गैलेक्सी चिकित्सकीय उपकरण एवं अन्य राहत सामग्री लेकर दिल्ली पहुंचा.अमेरिकी दूतावास ने ट्वीट कर बाताया कि 70 साल से अधिक के सहयोग को मजबूती मिली.