बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) दिग्गज संगीतकार और एक्टर किशोर कुमार (Kishore Kumar) के बड़े फैन हैं. उन्होंने किशोर दा की बर्थ एनिवर्सरी (Birth Anniversary) के मौके उन्हें खास अंदाज में याद किया. आयुष्मान ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर फैंस को बाताा कि वो किशोर दा के लिए पूरी रात क्यों नहीं रात सोए? आयुष्मान ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें वो एक म्यूजिशियन के साथ बैठकर किशोर कुमार का गाना 'छू कर मेरे मन को' गाते दिखाई दे रहे हैं.
वीडियो शेयर करते हुए आयुष्मान ने लिखा- हैप्पी बर्थडे किशोर दा! आप पूरी रात नहीं सोते हैं और फिर एकदम सुबह ये रिकॉर्ड करते हैं और आपको सोने को नहीं मिलेगा क्योंकि आज किशोर दा का बर्थडे है. मैं उनके राज्य एमपी में हूं और भोपाल मुझे काफी अच्छे से ट्रीट कर रहा है. खंडवा, उनका जन्म स्थान यहां से बस दो घंटे की ही दूरी पर है. अभी के लिए 'तू जो कहे जीवन भर तेरे लिए मैं गाऊं'. उस कलाकार का गाना जो अमर है. #HappyBirthdayKishoreDa.
बता दें फिलहाल आयुष्मान खुराना फिल्म 'डॉक्टर G' की शूटिंग के लिए मध्य प्रदेश में हैं. जहां से वो लगातार सोशल मीडिया पर अपना वीडियो और तस्वीरें शेयर करते रहते हैं.
ये भी पढ़ें : Gauahar Khan ने मजेदार वीडियो से की ट्रोल करने वालों की बोलेती बंद