एक्ट्रेस गौहर खान (Gauahar Khan) जब जब ट्रोलिंग का शिकार हुईं हैं तो उन्होंने अपनी हाजिर जवाबी से ट्रोलर्स की बोलती बंद की है. हाल ही में गौहर ने एक बार फिर ऐसा ही कुछ किया. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो शेयर किया है जिसमें गौहर शादी और बच्चों को लेकर पूछे गए सवालों के जवाब देती नजर आ रही हैं.
वीडियो में पहला सवाल किया गया कि कि आप मां कब बनेंगी? इसपर गौहर ने कहा है, 'जब अल्लाह चाहेगा तब' दूसरा सवाल था, 'आप अपने सास-ससुर के साथ क्यों नहीं रहती' इसपर गौहर बोलीं, 'मेरे पति और मैंने तय किया है जो हमारे लिए अच्छा होगा, हम वहीं करेंगे.' तीसरा सवाल था- आप शादी के बाद से लगातार काम क्यों कर रही हैं? गौहर ने इसका जवाब दिया-'मैं पिछले 20 साल से काम कर रही हूं, तब तक करती रहूंगी जब 80 की हो जाऊंगी. इंशाअल्लाह.' इसके बाद गौहर ने वीडियो के अंत में मैसेज दिया-जियो और जीने दो.
गौहर खान का ये वीडियो और उनका ये अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रहा है. फैंस वीडियो को खूब लाइक और कमेंट कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें: Baiju Bawra: भंसाली की फिल्म में फिर रणवीर आएंगे नजर