आम आदमी पार्टी के चीफ अरविंद केजरीवाल (AAP Arvind Kejriwal) ने कहा है कि अगर पंजाब (Punjab assembly elections) विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी जीतती है तो दिल्ली की तर्ज पर राज्य में सभी को हर महीने 200 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी. सोमवार को केजरीवाल ने पंजाबी भाषा में एक ट्वीट कर ये ऐलान किया.
अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा - बढ़ती महंगाई ने महिलाओं के लिए घर चलाना मुश्किल कर दिया है, लेकिन मुफ्त बिजली उनके लिए चीजों को थोड़ा आसान बनाएगी. उन्होंने अपने ट्वीट में आगे लिखा कि- दिल्ली में हम हर परिवार को 200 यूनिट मुफ्त बिजली मुहैया करा रहे हैं, इससे महिलाएं बहुत खुश हैं. लेकिन पंजाब में महिलाएं महंगाई से नाखुश हैं. AAP सरकार आई तो पंजाब में सभी को 200 यूनिट मुफ्त बिजली दी जाएगी.