बार्क (BARC) इंडिया के पूर्व सीईओ पार्थो दासगुप्ता ने कहा है कि रिपब्लिक टीवी के एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी ने टीआरपी में छेड़छाड़ कर रिपब्लिक टीवी की रेटिंग्स बढ़ाने के लिए उन्हें 40 लाख रुपए और 12000 अमेरिकी डॉलर दिए थे. दासगुप्ता ने मुंबई पुलिस को ये बात एक लिखित बयान देकर बताई है. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक 11 जनवरी को मुंबई पुलिस की ओर से इस केस में 3600 पेज की सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की गई थी. इसमें पार्थो दासगुप्ता और गोस्वामी के बीच की व्हाट्सएप चैट भी शामिल है, जो काफी वायरल हुई. साथ ही 59 अन्य व्यक्तियों के बयान भी इसमें शामिल हैं जिनसे इस केस के बारे में पूछताछ की गई, इनमें BARC के पूर्व कर्मचारी और केबल ऑपरेटर शामिल हैं.