ए आर रहमान फिल्म 'एयरलिफ्ट' के निर्देशक राजा कृष्ण मेनन की अगली फिल्म 'पिप्पा' में संगीत देंगे. ये फिल्म 1971 में भारत-पाकिस्तान के बीच के युद्ध पर आधारित है. इसमें ईशान खट्टर, मृणाल ठाकुर और प्रियांशु पैन्यूली का अभिनय देखने को मिलेगा. रहमान ने कहा, ''यह हर परिवार की कहानी जैसी लगती है. मैं तुरंत इससे जुड़ाव महसूस करने लगा.'' 'पिप्पा' का निर्माण रॉनी स्क्रूवाला के RSVP और सिद्धार्थ रॉय कपूर फिल्म्स के बैनर तले किया जा रहा है. फिल्म में ईशान खट्टर 45वीं कैवलरी टैंक स्क्वॉड्रन के ब्रिगेडियर बलराम सिंह मेहता की भूमिका निभाएंगे. फिल्म बलराम सिंह मेहता की किताब The Burning Chaffees पर आधारित है.