कोरोना के कहर के बीच आयोजित हो रहे हरिद्वार कुंभ को लेकर आम लोगों के बीच कई तरह की शंकाएं हैं. लोगों की भारी भीड़ हरिद्वार पहुंच रही है और सरकार के संसाधन हर लिहाज से कम पड़ रहे हैं. सोमवार को सोमवती अमावस्या के मौके पर हरिद्वार में करीब 31 लाख लोगों ने गंगा में डुबकी लगाई. जबकि सोमवार शाम पांच बजे तक मात्र 18169 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया, जिसमें से 102 पॉजिटिव पाए गए. इसके अलावा मेला क्षेत्र में थर्मल स्क्रीनिंग और मास्क लगाने जैसे दिशा निर्देश भी हवा नजर आए. भीड़ इतनी थी कि सोशल डिस्टेंसिंग का नियम तो चाह कर लागू नहीं हो पा रहा था. उत्तराखंड के पुलिस प्रमुख अशोक कुमार ने कहा कि उनका पूरा प्रयास है कि जहां तक संभव हो कोरोना गाइडलाइंस का पालन कराया जाए. सुरक्षा की दृष्टि से भी ये आयोजन उत्तराखंड पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती है. हालांकि उन्होंने स्पष्ट किया कि कोविड के ही कारण जितने लोगों के आने की संभावना थी उसके 50 फीसदी लोग ही हरिद्वार आए.