भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी(Mehul choksi) की मुश्किलें और बढ़ गई हैं. उसे जल्दी ही भारत आना पड़ सकता है. एंटीगुआ(Antigua) के प्रधानमंत्री ने डॉमिनिका(Dominica) प्रशासन ने कहा है कि हमें मेहुल चोकसी नहीं चाहिए...उसे भारत भेज दिया जाए. एंटीगुआ के प्रधानमंत्री गैस्टन ब्राउन ने कहा है डॉमिनिका प्रशासन ने भी इस पर सहमति जता दी है.
बता दें कि मेहुल चोकसी नाव पर सवार होकर अवैध तरीके से डॉमिनिका में घुसा था जहां वो पकड़ा गया. इससे पहले अचानक एंटीगुआ से इसके गायब होने की खबर आई थी. बता दें कि साल 2017 में मेहुल चोकसी भारत से भागकर एंटीगुआ गया था जहां उसे नागरिकता भी मिल गई. मेहुल चोकसी और उसका भतीजा नीरव मोदी दोनों ही पंजाब नेशनल बैंक के 14 हजार करोड़ के घोटाले में मुख्य आरोपी हैं.