पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बंगाल में डिटेंशन सेंटर स्थापित करने को लेकर मोदी सरकार को चुनौती देते हुए कहा कि मैं अपनी जान देने के लिए तैयार हूं लेकिन बीजेपी को बंगाल में डिटेंशन सेंटर नहीं बनाने दूंगी. राज्य के उत्तर 24 परगना जिले में एक रैली को सम्बोधित करते हुए उन्होंने ये बात कही. ममता बनर्जी बेहद मुखर होकर नागरिकता कानून और NRC का विरोध कर रही हैं और इसी कड़ी में वो राज्य के अलग अलग हिस्सों में जा कर लोगों को इनकी खामियों के बारे में बता रही हैं.