रविवार को दिल्ली में जंतर-मंतर (Delhi,s Jantar Mantar) पर खुलेआम भड़काऊ और मुस्लिम विरोधी नारे (Anti Muslim Slogan) लगाए गए. यह ऐसे समय हुआ, जब संसद का मानसून सत्र चल रहा है. इस मामले में दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने FIR दर्ज कर ली है. इसमें धारा 153-ए के तहत विभिन्न समुदायों के बीच वैमनस्य फैलाने का आरोप लगाया गया है.
ये भी देखें । कोरोना Graded Response Action Plan लागू करने वाला देश का पहला राज्य बना दिल्ली, जानिए कैसे करेगा काम?
जंतर मंतर पर रविवार को BJP के पूर्व प्रवक्ता अश्विनी उपाध्याय (Ashwini Upadhyay) द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कथित तौर पर मुस्लिम विरोधी और भड़काऊ नारे लगाए जाने का मामला सामने आया है. ‘भारत जोड़ो आंदोलन’ के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में समान नागरिक संहिता को लागू कर औपनिवेशक काल के कानूनों को खत्म करने की मांग की. इस मौके पर BJP नेता गजेंद्र चौहान भी मौजूद थे. इस कार्यक्रम को लेकर दिल्ली पुलिस ने कहा कि आयोजकों के पास कोई अनुमति नहीं थी, हालांकि रविवार देर शाम तक, कोई कार्रवाई नहीं की गई थी.