अमूल (Amul) का दूध महंगा हो गया है, आम आदमी को फिर महंगाई का झटका लगा है. कंपनी ने कहा है कि उसने अपने सभी तरह के दूध की कीमत में प्रति लीटर 2 रुपए का इजाफा किया है. नई कीमत 1 जुलाई से लागू रहेगी.
इस बढ़ोतरी के साथ ही अमूल के सभी दूध जैसे - अमूल गोल्ड, अमूल शक्ति, अमूल ताज़ा, अमूल टी-स्पेशल, अमूल स्लिम एन्ड ट्रिम का 1 लीटर का पैकेट अब आपको 2 रुपए महंगा मिलेगा.
गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (GCMMF) के मैनेजिंग डायरेक्टर आर एस सोढ़ी ने कहा कि अमूल दूध की कीमतें एक साल और 7 महीने के बाद बढ़ाई जा रही हैं. इजाफे की वजह पर सोढ़ी ने बताया कि पैकेजिंग और ट्रांसपोर्टेशन दोनों की लागत 30 फीसदी इजाफा से ज्यादा बढ़ गई है.
इसके अलावा एनर्जी कॉस्ट में भी 30 फीसदी की बढ़ोतरी हो गई है. इन सब चीजों के महंगे होने के कारण हमारे इनपुट कॉस्ट में भारी बढ़ोतरी हो गई है जिस वजह से कीमतें बढ़ानी पड़ी हैं.
यह भी पढ़ें: LPG Cylinder Price: रसोई गैस ने फिर 'जलाई' आम आदमी की जेब, 25 रुपए महंगा हुआ घरेलू सिलेंडर