देशभर में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी को लेकर हाहाकार मचा हुआ है. अमृतसर के नीलकंठ अस्पताल में भी यही हाल है, यहां ऑक्सीजन की कमी की वजह से 5 कोविड मरीजों की मौत हो गई है. हॉस्पिटल के एमडी का कहना है कि हम पिछले 48 घंटों से ऑक्सीजन की कमी का सामना कर रहे हैं, और प्रशासन का कहना है कि सरकारी अस्पतालों से पहले निजी अस्पतालों में ऑक्सीजन नहीं दी जाएगी. जिसके बाद मामले के तूल पकड़ते ही पंजाब के मंत्री ओपी सोनी ने कहा कि नीलकंठ अस्पताल के अधिकारियों को ऑक्सीजन की कमी के बारे में प्रशासन को सूचित करना चाहिए था. उन्होंने कहा इस मामले की जांच के लिए एक इन्क्वायरी कमेटी का गठन किया गया है.