राजधानी दिल्ली में किसान आंदोलन के बीच जारी तनाव और इजरायली दूतावास के बाहर ब्लास्ट के बीच गृह मंत्री अमित शाह ने अपना पश्चिम बंगाल का दौरा टाल दिया है. शाह को पश्चिम बंगाल दौरे के दौरान कई कार्यक्रमों में भाग लेना था, क्योंकि भाजपा अप्रैल-मई में राज्य में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर अपने अभियान तेज कर चुकी है. बता दें कि शुक्रवार की शाम करीब पांच बजे नई दिल्ली स्थित इजरायल के दूतावास के नजदीक मामूली आईईडी विस्फोट हुआ. इसमें कई गाड़ियों के शीशे टूट गए. धमाके के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने सुरक्षा अधिकारियों के साथ बैठक की है. बैठक में दिल्ली पुलिस को इस मामले में जल्द अपनी तफ्तीश पूरा करने के निर्देश दिए गए.