बंगाल में अगले साल विधानसभा के चुनाव हैं, जिस वजह से वहां पर अभी से ही राजनीतिक उठापटक शुरू हो गई है. बीजेपी के कैंपेन को धार देने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार देर रात कोलकाता पहुंचे. अमित शाह का ये दौरा दो दिन का होगा. अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान अमित शाह कई महत्वपूर्ण बैठकें और रैलियां करेंगे. खबर है कि TMC और राज्य मंत्रिमंडल में कैबिनेट मंत्री का पद छोड़ने वाले प्रभावशाली नेता सुभेंदु अधिकारी, विधायक शीलभद्र दत्ता जैसे TMC के कुछ असंतुष्ट नेता, शाह के बंगाल दौरे के दौरान भाजपा में शामिल होंगे.