अमेरिका में कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की दोनों खुराक ले चुके लोगों के लिए अब मास्क पहनना जरूरी नहीं है. शुक्रवार को व्हाइट हाउस (White House) में भी लोग बिना मास्क लगाए हुए हंसते-मुस्कुराते दिखे. उपराष्ट्रपति कमला हैरिस (Kamala Harris) मेडल ऑफ ऑनर पाने वाले एक 94 साल के बुजुर्ग को खुशी से गले लगाती दिखीं. व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया हम लौट आए हैं. उन्होंने कहा, मैं पुष्टि कर सकती हूं कि हम गर्मजोशी से भरे हुए हैं और हमें यहां आना पसंद है.