ई-कामर्स साइट अमेज़न इंडिया ने 2021 के लिए अपनी पहली बिग सेल का एलान कर दिया है. इस सेल का नाम है Great Republic Day Sale, जो भारत में 20 जनवरी से शुरु होकर 23 जनवरी तक लाइव रहेगी. प्राइम मेंबर्स इस सेल का फायदा 24 घंटे पहले मतलब 19 जनवरी को रात 12 बजे से उठा सकते हैं. Great Republic Day Sale 2021 के दौरान अमेजन ब्रांड वाले प्रोडक्ट्स पर ई-कॉमर्स कंपनी 70 पर्सेंट तक की छूट देगी. इनमें टीवी और फ्रिज जैसे अप्लायंसेज, होम और किचन प्रॉडक्ट, रोजाना इस्तेमाल होने वाले प्रॉडक्ट, कपड़े और जूते जैसे प्रोडक्ट्स शामिल हैं. ये ग्रेट रिपब्लिक डे सेल Apple, वनप्लस, सैमसंग, श्याओमी जैसे ब्रांड्स पर बेस्ट स्मार्टफोन डिल्स देगी.