दिवाली के ठीक बाद दिल्ली की हवा दमघोंटू हो चुकी है. दिवाली के अगले दिन दिल्ली के AQI के सबसे खराब स्तर पर पहुंचने के बाद AIIMS चीफ डॉ रणदीप गुलेरिया ने कोरोना को लेकर गंभीर चेतावनी दी है. डॉ गुलेरिया ने कहा है कि प्रदूषण से Covid-19 के और भी गंभीर मामले हो सकते हैं.
AIIMS चीफ ने कहा कि एयर क्वालिटी खराब होने का सबसे अधिक असर लंग्स के मरीजों पर पड़ता है. इसके साथ ही ऐसे लोग जो कोविड पीड़ित रहे हैं उन्हें खास मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. ऐसे में अस्थमा और कोविड से उबरे लोगों को मास्क का इस्तेमाल बिना किसी लापरवाही के करना चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि लोगों को मास्क पहनना चाहिए, क्योंकि यह कोविड और प्रदूषण दोनों से सुरक्षा में मदद करेगा.
बता दें कि राजधानी में शनिवार की सुबह एयर क्वालिटी इंडेक्स (Air Quality Index) 533 पहुंच गया है, जो बेहद गंभीर (Severe) की श्रेणी में आता है.