वायु प्रदूषण सिर्फ बीमारियां ही पैदा नहीं कर रहा बल्कि हमारी उम्र भी घटा रहा है. ये हैरान करने वाला दावा अमेरिकी रिसर्च ग्रुप की ताज़ा रिपोर्ट में किया गया है. जिसके मुताबिक वायु प्रदूषण के कारण 40 प्रतिशत भारतीयों की ज़िंदगी (Life Expectancy) 9 साल तक कम हो सकती है.
यह भी देखें: वायु प्रदूषण से बढ़ सकती है इनफर्टिलिटी, नई स्टडी से खुलासा
यूनिवर्सिटी ऑफ शिकागो के एनर्जी पॉलिसी इंस्टीट्यूट (EPIC) की ओर से तैयार की गई रिपोर्ट में कहा गया है कि मध्य, पूर्वी और उत्तरी भारत की पट्टी में रहने वाले करीब 48 करोड़ लोग वायु प्रदूषण का सबसे उच्च स्तर को झेल रहे हैं.
रिपोर्ट के अनुसार अगर प्रदूषण ऐसा ही रहा तो दिल्ली में 9.7 साल तक उम्र कम हो जाएगी. वहीं उत्तर प्रदेश में खराब प्रदूषण से 9.5 साल. बिहार में जहां इसकी वजह से 8.8 साल उम्र कम हो सकती है तो हरियाणा और झारखंड में लोगों की आयु पर 8.4 साल और 7.3 साल तक असर पड़ सकता है.
यह भी देखें: 2019 में वायु प्रदूषण से करीब 17 लाख मौतें, देश को 1.4% GDP का नुकसान
वहीं एपिक की रिपोर्ट में कहा गया है कि समय के साथ भौगोलिक तौर पर वायु प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ रहा है. उदाहरण के लिए मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में वायु गुणवत्ता काफी तेज़ी से ख़राब हुई है.
इसके साथ ही प्रदूषण के खतरनाक लेवल पर लगाम लगाने के लिए 2019 में शुरू किए गए भारत के राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम (NCAP) की तारीफ करते हुए रिपोर्ट में कहा गया है कि एनसीएपी लक्ष्यों को प्राप्त करने और बनाए रखने से देश की पूरी Life Expectancy 1.7 साल और नई दिल्ली की 3.1 साल बढ़ जाएगी.
और भी देखें: वायु प्रदूषण से जा सकती है आंख की रोशनी, नई स्टडी में खुलासा
और भी देखें: दिल्ली में वायु प्रदूषण से इस साल 24 हजार लोगों की मौत: ग्रीनपीस