पूर्वांचल एक्सप्रेसवे (Purvanchal Expressway) के उद्घाटन से पहले रविवार को सुल्तानपुर में इस एक्सप्रेसवे पर लड़ाकू विमानों (Fighter Plane) की लैंडिंग कराई गई. आसमान को चीरते हुए उतरे सी-130 सुपर हरक्यूलिस विमान और फिर एक फाइटर प्लेन को देखकर वहां आसपास जमा लोग आश्चर्यचकित रह गए. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 नवंबर को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का शुभारंभ करेंगे.
16 नवंबर को सुल्तानपुर में भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) के लड़ाकू विमान जगुआर, मिराज-2000 और सुखोई -30 एमकेआई (Sukhoi MKI 30) जैसे लड़ाकू विमान पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर ये टचडाउन अभ्यास करेंगे. फाइटर विमानों की एक्सरसाइज, एक्सप्रेसवे पर 3.1 किलोमीटर लंबाई वाली हवाई पट्टी पर हो रहा है. इस एक्सप्रेस वे की लागत 42 हजार करोड़ रुपये है. बता दें कि 340 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेसवे पश्चिमी और पूर्वी यूपी को जोड़ता है. पूर्वांचल एक्सप्रेसवे राजधानी लखनऊ को मिर्जापुर से जोड़ेगा और इन शहरों के बीच सफर के समय को चार घंटे तक कम करेगा.