औरंगाबाद से AIMIM के सांसद इम्तियाज़ जलील ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर की है, जिसमें स्कॉर्पियों में सवार कुछ लोग बंदूक लहराते देखे जा सकते हैं. जलील का आरोप है कि ये लोग शिवसेना के कार्यकर्ता हैं गुंडागर्दी कर रहे हैं. इम्तियाज़ जलील ने ट्वीट कर महाराष्ट्र के गृहमंत्री को टैग करते हुए लिखा कि ये घटना शुक्रवार की है और गाड़ी में बैठा शख्स शिवसैनिक है क्योंकि उसकी गाड़ी पर शिवसेना का लोगो लगा है. क्या गृहमंत्री और डीजीपी इसमें कार्रवाई करेंगे? वहीं इस मामले में अज्ञात शख्स के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. शिवसेना नेता अरविंद सावंत ने मामले पर टिप्पणी करते हुए कहा कि कानून सबके लिए बराबर है और जरूरी कार्रवाई की जाएगी.