अफगानिस्तान (Afghanistan) की राजधानी काबुल (Kabul) में शनिवार को एक जोरदार धमाका (Blast) हुआ. अल्पसंख्यक शिया बहुल इलाके में मिनी बस (Bus) में हुए धमाके में 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि लगभग 7 लोग घायल हो गए. तालिबान ने इस घटना की जानकारी दी है.
Corona Virus: यूरोपीय देशों में तेजी से पांव पसार रहा कोरोना, WHO ने हालात को लेकर जताई चिंता
न्यूज एजेंसी AP के अनुसार राहत और बचाव कार्य में जुटे लोगों ने बताया कि ऐसा अंदेशा है कि बस में बम लगाया गया था. वहीं बस चालक के मुताबिक रास्ते में एक संदिग्ध व्यक्ति वाहन में चढ़ा और इसके कुछ ही देर बाद पिछले हिस्से में धमाका हो गया. हालांकि, सघन आबादी वाले दश्त ए बारची इलाके में हुए इस धमाके की जिम्मेदारी फिलहाल किसी भी आतंकी संगठन ने नहीं ली है.
बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को नागरहार प्रांत में एक मस्जिद में नमाज के दौरान भीषण बम धमाका हुआ था. इसमें करीब 3 लोगों की मौत हुई थी और कम से कम 15 लोग घायल हो गए थे.