Congress पार्टी लोकसभा में अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chowdhury) को पद से हटाकर किसी दूसरे नेता को बागडोर सौंप सकती. पार्टी की तरफ से जो संकेत दिए गए हैं उनके मुताबिक ये बदलाव मानसून सत्र से पहले किया जा सकता है. इस बदलाव के पीछे की ठोस वजह तो अभी तक सामने नहीं आई है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कांग्रेस TMC के साथ रिश्ते सुधारना चाहती है और इसी लिए अधीर को रिप्लेस किया जा सकता है.
जानकारी ऐसी भी मिली है कि कांग्रेस की तरफ से बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ को वापस बुलाने की मांग भी की जा सकती है. हाल ही में हुआ विधानसभा चुनाव कांग्रेस ने वाम दलों के साथ मिल कर लड़ा था लेकिन अब उसकी वरीयता में TMC ऊपर आ सकती है.