पूनावाला समूह के अध्यक्ष साइरस पूनावाला (Cyrus Poonawalla) भी कुछ दिनों पहले अपने बेटे और सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) के सीईओ अदार पूनावाला (Adar Poonawalla) के पास लंदन (London) चले गए हैं. हालांकि, उन्होंने इस आरोप को सिरे से खारिज कर दिया कि उन्होंने देश छोड़ दिया है. साइरस पूनावाला ने द संडे एक्सप्रेस से कहा कि वह हर साल की तरह इस बार भी मई में नियमित गर्मी छुट्टी बिताने के लिए लंदन आए हैं. उन्होंने कहा कि संकट के इस समय में उनके या उनके बेटे पर देश छोड़ने का आरोप झूठा और दुर्भावनापूर्ण है. गौरतलब है कि अदार पूनावाला पिछले एक महीने से अधिक समय से लंदन में हैं. एक इंटरव्यू में उन्होंने राजनेताओं और शक्तिशाली व्यक्तियों से धमकी मिलने की शिकायत की थी.