बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही अपने बेहतरीन डांस के लिए जानी जाती हैं. बॉलीवुड के कई सुपरहिट गानों का हिस्सा रह चुकीं नोरा के डांस वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. फिल्म 'सत्यमेव जयते' में नोरा के 'दिलबर' सॉन्ग ने लोकप्रियता का नया रिकॉर्ड कायम किया है. इस गाने के वीडियो को यू-ट्यूब पर 100 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस खास अवसर पर नोरा फतेही को सरप्राइज दिया गया. इस दौरान ही नोरा ने बच्चों के साथ जमकर डांस किया.