Sudha Chandran Request To PM Narendra Modi: जानी मानी टीवी एक्ट्रेस और मशहूर भरतनाट्यम डांसर सुधा चंद्रन (Sudha Chandran) ने गुरुवार को एक वीडियो पोस्ट की है, जिसमें वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से एक खास अपील करती नजर आ रही हैं. दरअसल, सुधा चंद्रन जब भी काम के सिलसिले में फ्लाइट से ट्रैवल करके बाहर जाती हैं तो हर बार उन्हें CISF के लोग रोक लेते हैं और उनके आर्टिफिशियल लिंब को उतारने और उसे चेक कराने के लिए कहते हैं. इससे उन्हें काफी परेशानी होती हैं.
बता दें कि एक हादसे के बाद सुधा चंद्रन कृत्रिम अंग यानी आर्टिफिशियल लिंब का इस्तेमाल करती हैं. उन्होंंने अपना एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर कर कहा है कि सुरक्षा हेतु airport पर उन्हें हर बार ग्रिल किया जाता है, जिससे उन्हें काफी दुख होता है.
इस वीडियो को शेयर करते हुए सुधा ने कैप्शन में लिखा- ये पूरी तरह से आहत करने वाला है… हर बार इस ग्रिल से गुजरना बहुत ही दुखदायी होता है… आशा है कि मेरा संदेश राज्य और केंद्र सरकार के अधिकारियों तक पहुंचेगा और उम्मीद है कि शीघ्र कार्रवाई होगी.