TMC Leader Abhishek Banerjee के इतवार को त्रिपुरा (Tripura) दौरे के दौरान अच्छा-खासा विवाद हुआ. बनर्जी के अगरतला पहुंचते ही उन्हें भाजपा कार्यकर्ताओं के विरोध का सामना करना पड़ा. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने टीएमसी सांसद का विरोध करते हुए उन्हें काले झंडे दिखाए और गो बैक के नारे लगाए. TMC का दावा है कि त्रिपुरा में अलग-अलग घटनाओं में सत्तारूढ़ बीजेपी के सदस्यों के हमलों में करीब 7 नेता और कार्यकर्ता घायल हुए हैं.
अभिषेक की तरफ से हिंसा को लेकर एक ट्वीट भी किया गया जिसमें उन्होंने घायल कार्यकर्ताओं और टूटी गाड़ियों की तस्वीरें साझा कीं. ट्वीट में उन्होंने लिखा कि- बीजेपी त्रिपुरा के गुंडों ने अपना असली रंग दिखाया है! तृणमूल कार्यकर्ताओं पर इस बर्बर हमले से बीजेपी बिप्लब सरकार के तहत त्रिपुरा में ‘गुंडा राज’ का पता चलता है. आपकी धमकियां और हमले ही आपकी अमानवीयता को साबित करते हैं. वही करें जो आप कर सकते हैं. तृणमूल एक इंच भी नहीं हिलेगी.